Site icon 24 News Update

बेटे की असमय मौत के बाद अनिल अग्रवाल का ऐतिहासिक संकल्प, निजी कमाई का 75% दान करेंगे

Advertisements

नई दिल्ली/उदयपुर डेस्क। दांता ग्रुप के चेयरमैन और वेदांता समूह के संस्थापक अनिल अग्रवाल के जीवन का सबसे अंधकारमय दिन अब एक ऐतिहासिक संकल्प में बदल गया है। उनके बेटे अग्निवेश अग्रवाल (49) के असमय निधन ने उन्हें तोड़ दिया, लेकिन उसी टूटन के बीच उन्होंने ऐसा फैसला लिया, जो देश के कॉरपोरेट और सामाजिक इतिहास में मिसाल बन सकता है-
👉 अपनी निजी कमाई का 75 प्रतिशत हिस्सा समाज को दान करने का संकल्प।


स्कीइंग हादसे से कार्डियक अरेस्ट तक

अमेरिका में टूटी उम्मीद

अग्निवेश अग्रवाल अमेरिका में स्कीइंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार को उम्मीद थी कि संकट टल गया है, लेकिन 7 जनवरी 2026 को अस्पताल में ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया।

रात करीब 10 बजे अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा—
“हमें लगा था कि बुरा वक्त बीत चुका है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।”
उन्होंने इस दिन को अपने जीवन का सबसे अंधकारमय दिन बताया।


शोक नहीं, संकल्प: 75% संपत्ति समाज के नाम

बेटे से किया वादा निभाया

अपने बेटे को याद करते हुए अनिल अग्रवाल ने ऐलान किया कि वे अपनी निजी कमाई का 75 प्रतिशत हिस्सा दान करेंगे। यह दान शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक उत्थान और मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित होगा।

यह फैसला उस बेटे की सोच का विस्तार है, जिसे अनिल अग्रवाल ने
👉 एक खिलाड़ी
👉 एक संगीतकार
👉 और दयालु स्वभाव वाला लीडर बताया।

यहां शोक रुकता नहीं, सेवा में बदल जाता है।


प्रधानमंत्री मोदी का संदेश

“झकझोर देने वाला नुकसान”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिल अग्रवाल के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा—
“अग्निवेश अग्रवाल का अचानक चले जाना बेहद झकझोर देने वाला है। आपके शब्दों से आपके दुख की गहराई झलकती है। ईश्वर आपको और आपके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति दे। ओम शांति।”


पटना में जन्म, देश–दुनिया में पहचान

परिवार, शिक्षा और संबंध


कॉरपोरेट दुनिया में अग्निवेश की छाप

मॉडर्न मैनेजमेंट का चेहरा

अग्निवेश अग्रवाल सिर्फ उद्योगपति के बेटे नहीं थे, बल्कि खुद एक विजनरी लीडर थे—

वे कई बड़ी कंपनियों के डायरेक्टर भी रहे और विशेष रूप से हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश को लेकर सक्रिय थे।


अरबों की विरासत, लेकिन सोच उससे बड़ी

दान को बनाया असली उत्तराधिकार

अनिल अग्रवाल की कुल संपत्ति करीब 3 बिलियन डॉलर (27 हजार करोड़ रुपए) आंकी जाती है। अग्निवेश इसी विशाल साम्राज्य के उत्तराधिकारी माने जाते थे।
लेकिन अब, उस विरासत का असली स्वरूप बदल गया है—

👉 संपत्ति नहीं, संवेदना
👉 उत्तराधिकार नहीं, उत्तरदायित्व

75% दान का संकल्प यह स्पष्ट करता है कि अग्निवेश अग्रवाल का जाना अंत नहीं, बल्कि एक नई सामाजिक विरासत की शुरुआत है।

Exit mobile version