24 News update ajmer राजस्थान के अजमेर और नागौर जिलों से ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लव मैरिज करने से नाराज ससुराल पक्ष के लोगों ने 28 वर्षीय युवक सहदेव राम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। युवक का शव नागौर जिले के जायल क्षेत्र के तेजासर गांव में एक खेत में खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ। मृतक के पिता ने अपने समधी सहित चार लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया है।
एग्जाम देने अजमेर आया था युवक, बस स्टैंड से अचानक हुआ लापता
सहदेव राम नागौर जिले के रोल थाना क्षेत्र के रातंगा गांव का निवासी था और प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने 12 जून को अजमेर आया था। उसके साथ उसका दोस्त हरेंद्र भी था। 13 जून को जब दोनों घर लौटने के लिए अजमेर रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे, तो वहां सहदेव की बड़ी साली ललिता और साढ़ू पहुंचे। हरेंद्र ने बताया कि दोनों सहदेव से बात करने लगे, तभी सहदेव को अनहोनी का आभास हुआ और उसने हरेंद्र को वहां से जाने को कह दिया। इसके बाद सहदेव स्टैंड से बाहर निकल गया और फिर कभी वापस नहीं लौटा।
पिता ने जताया था अपहरण का शक, कुछ घंटों बाद खेत में मिला शव
मृतक के पिता रामदेव ने शनिवार दोपहर अजमेर सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दी कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने अपने समधी, साले, साली और अन्य पर संदेह जताया कि वे लव मैरिज से नाराज थे और बेटे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। शाम होते-होते पुलिस को नागौर के जायल क्षेत्र के तेजासर गांव में एक खेत में लावारिस हालत में शव मिलने की सूचना मिली। फोटो के आधार पर मृतक की पहचान सहदेव राम के रूप में की गई।
हत्या की पुष्टि, शरीर पर चोट के कई निशान
पुलिस ने बताया कि शव की स्थिति बेहद भयावह थी। शरीर पर चोट के कई निशान थे और जगह-जगह खून लगा हुआ था, जिससे स्पष्ट होता है कि युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। पोस्टमॉर्टम के लिए शव जायल हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मामले में अपहरण के साथ हत्या की धाराएं जोड़ी गई हैं।
नवंबर 2024 में की थी कोर्ट मैरिज, पुलिस सुरक्षा भी मांगी थी
जानकारी के अनुसार, सहदेव ने नवंबर 2024 में करिश्मा नाम की युवती से कोर्ट मैरिज की थी। दोनों पहले से शादीशुदा थे। सहदेव की पहली पत्नी ने उस पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर रखा था, जबकि करिश्मा भी अपने पहले पति से अलग हो चुकी थी। शादी के बाद सहदेव ने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी, जो कुछ समय के लिए दी गई थी। कोर्ट में पेशी के दौरान भी उसे सुरक्षित घर छोड़ा गया था।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
मामले की गंभीरता को देखते हुए नागौर के एडिशनल एसपी सुमित कुमार और डीएसपी खेमा राम बिजारणिया मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के पिता का कहना है कि लव मैरिज की रंजिश के चलते बेटे की हत्या की गई है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.