Site icon 24 News Update

गुमनाम आर्टिस्ट की ने उड़ाए होश, जयपुर मेट्रो की बोगी पर रात के अंधेरे में पेंटिंग बनाकर हुआ फरार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जयपुर। जयपुर मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के यार्ड में एक अनोखा मामला सामने आया। इसमें देर रात एक अनजान युवक घुस आया और आउटर ट्रैक पर खड़ी मेट्रो की बोगी पर पेंटिंग बना गया। युवक द्वारा बनाई गई यह पेंटिंग ग्राफिटी शैली में थी, जिसमें अंग्रेजी में कुछ शब्द भी लिखे गए हैं। घटना के बाद मेट्रो प्रशासन ने जयपुर मेट्रो रेल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।
मामले की रिपोर्ट मेट्रो स्टेशन अधीक्षक योगिता तिवारी ने बुधवार रात दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार हर रोज रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर मानसरोवर स्टेशन के यार्ड में मेट्रो ट्रेन को खड़ा कर दिया जाता है और अगली सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर उसे फिर से यात्री सेवा के लिए रवाना किया जाता है। मंगलवार रात को यार्ड में खड़ी मेट्रो ट्रेन की एक बोगी पर युवक ने चुपचाप पेंटिंग कर दी और फरार हो गया। बताया गया है कि युवक ने अंधेरे का फायदा उठाकर यार्ड में प्रवेश किया और सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आउटर ट्रैक पर पहुंच गया। वहां खड़ी मेट्रो बोगी पर उसने स्प्रे पेंट से ग्राफिटी बनाई और उसके आसपास अंग्रेजी में कुछ वाक्य भी लिखे।
बुधवार सुबह जब मेट्रो को यार्ड से बाहर निकाला गया, तब यह पेंटिंग देखी गई। इसके बाद पूरे मेट्रो प्रशासन में हड़कंप मच गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई। यह घटना मेट्रो प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करती है, क्योंकि मेट्रो यार्ड अत्यंत संवेदनशील और संरक्षित क्षेत्र माना जाता है। अब यह जांच का विषय है कि युवक बिना किसी बाधा के यार्ड तक कैसे पहुंच गया और वहां काफी समय तक रुका भी रहा। मेट्रो रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि युवक की पहचान की जा सके। जयपुर मेट्रो प्रशासन ने इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version