सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। सलूंबर मार्ग पर स्थित झल्लारा पंचायत समिति क्षेत्र के केनर गांव स्थित अघोर पशुपति पीठ धोलागढ़ धाम में 45 दिवसीय श्रावण कुंभ महोत्सव अंतर्गत श्रावण के दूसरे सोमवार को विशाल भजन संध्या गायक राजू रावल एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दि गई जिस पर श्रद्धालुओं देर तक झुमते रहे।
भजन संध्या मुख्य यजमान कन्हैयालाल मीणा की उपस्थिती में धोलागढ़ में योगी आया हिमालय से योगी आया/ भोले तेरे दरबार में आया.. ..,रमता आवो देवी रमता आवो.. ..आदि भजन के दौरान हनुमानजी महाराज, अम्बे माता की शेर पर सवारी वाली झांकी भी प्रस्तुत की गई जिसको देखकर श्रोता भाव विभोर हो गए । भजनों ने भक्तों को देर रात तक भक्ति का आनंदमय रस लिया शाम को शुरू हुई भजन संध्या देर रात तक चली। इस दौरान हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। जिन्होंने भजनों पर नाच गाना करते हुए आनंद लिया। कार्यक्रम में सलूंबर पुलिस उपअधीक्षक हेरम्ब जोशी, तहसीलदार मयूर शर्मा, सरपंच मावजी मीणा, मंडल अध्यक्ष हितेश जोशी, मनोहर सिंह नानगा , देवेंद्र सिंह बस्सी उप प्रधान, मुकेश मेघवाल, मुकेश भोई , ध्रुवराज सिंह मांडव, सहित रूद्र वाहिनी संघ के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए झल्लारा पुलिस थाना की ओर से विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर आयोजित स्थल पर तैनात किया पुलिस के जवान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मुस्तदी से डटे रहे।
एक शाम महादेव के नाम धोलागढ़ में विशाल भजन संध्या

Advertisements
