- कई आपराधिक मामलों में वांछित आरोपी सैकुल गिरफ्तार, फरार साथियों की तलाश जारी
24 news Update जयपुर । अलवर पुलिस ने गौ-तस्करी और अन्य गंभीर अपराधों में लिप्त 5000 रुपये के इनामी बदमाश सैकुल को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 16 अगस्त को शिवाजी पार्क थाना पुलिस की गश्त टीम को सूचना मिली कि एक बोलेरो पिकअप में 7-8 व्यक्ति गायों को भरने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी का पीछा किया। गणपति विहार में बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए।
जांच में सामने आया कि ये बदमाश गौवंश को वध के लिए ले जा रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस टीम पर पत्थरों से हमला किया, राजकार्य में बाधा डाली और गोली मारने की धमकी दी। उन्होंने गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ाकर पुलिस की नाकाबंदी कर रहे जवानों को भी कुचलने का प्रयास किया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से अवैध देशी और हरियाणा मार्का शराब भी मिली।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह और वृत्ताधिकारी अंगद शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने सूचनाएं इकट्ठा कर इनामी आरोपी सैकुल मेव पुत्र समसू (32) निवासी चम्मन का बास, शेखपुर अहीर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
सैकुल के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में 11 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस गैंग के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है।
इस सफल ऑपरेशन में पुलिस थाना शिवाजी पार्क की टीम, जिसमें थानाधिकारी विनोद सामरिया, उप-निरीक्षक मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल रवि शर्मा, इरफान, प्रीतम और चालक वीर सिंह और जिला स्पेशल टीम के उप-निरीक्षक हरविलास, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, दयाराम और कांस्टेबल राजाराम, इरसाद खान, देवेंद्र, मुरारीलाल और करतार सिंह शामिल थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.