24 News Update उदयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) उदयपुर महानगर द्वारा पर्यावरण संरक्षण और पक्षी संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए शुक्रवार को “परिंडा अभियान” की शुरुआत की गई। यह अभियान SFD (विकासार्थ विद्यार्थी) गतिविधियों के अंतर्गत 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत महानगर क्षेत्र में कुल 500 परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान की शुरुआत मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर से की गई। इस अवसर पर महानगर एसएफडी सह-संयोजक विवेक पाटीदार ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों को राहत देने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि वे जल के लिए भटकने को मजबूर न हों। महानगर मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, एसएफडी प्रमुख हर्ष श्रीमाली, अर्जुन खीची, प्रवीण टांक, चिराग दाहिमा, तुषार वाघेला, पीयूष झाला, हीना कंवर, ध्वनि व्यास, युवराज राव, आदित्य चौहान, चंद्रेश रेगर सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और परिसर में विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाए। कार्यकर्ताओं ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे भी अपने घरों, संस्थानों और आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था करें ताकि भीषण गर्मी में जीवन के इन नन्हें प्राणियों को राहत मिल सके।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उदयपुर ने शुरू किया “परिंडा अभियान”, 500 परिंडे लगाने का लक्ष्य

Advertisements
