Site icon 24 News Update

अजमेर मंडल ने यात्रियों को दी नई सौगात—कोच पोज़िशन से लेकर ट्रेन टाइम तक सब कुछ एक जगह

Advertisements

24 news Update उदयपुर। अजमेर मंडल पर सभी स्टेशनों पर रेल यात्रियों की सुविधाओं में लगातार वृद्धि की जा रही है| इसी कड़ी में अजमेर मंडल के 7 और स्टेशनों पर एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली स्थापित की गई हैl अजमेर मंडल के जावर, जयसमंद, सेमारी, रिखबदेव, बिच्छीवाड़ा, सेन्दड़ा एवं स्वरूपगंज स्टेशनों पर वरि मंडल सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर श्री राम अवतार मीना के निर्देशन एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली स्थापित की गई हैl
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा हेतु स्थापित की गई एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे यात्रियों को अपनी ट्रेन और कोच तक पहुंचने में आसानी होगी और ट्रेन से संबंधित अन्य सूचनाएँ भी आसानी से प्राप्त हो सकेंगी। इस यात्री सुविधा प्रणाली का संस्थापन नियत समय से पूर्व करवाते हुए यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान की गयी है। इस सुविधा के पश्चात सभी यात्रियों को इन स्टेशनों पर कोच पोजिशन, ट्रेनों की आवागमन की पूर्ण सूचना विजुअल रूप से प्राप्त होगी। इस प्रणाली की लागत लगभग 3 करोड़ 60 लाख रुपये है। इस एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली (इंटीग्रेटेड पैसेंजर इनफॉरमेशन सिस्टम) में कोच गाइडेंस सिस्टम, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, एट ए ग्लांस डिस्प्ले बोर्ड और ऑटो अनोउंसमेंट सिस्टम शामिल हैं।

Exit mobile version