24 News Update ऋषिकेश/अजमेर। अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर उत्तराखंड में हमला हुआ है। यह हमला मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे तब हुआ जब गुप्ता अपने परिवार के साथ ऋषिकेश से दिल्ली लौट रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, हाईवे पर स्कूटी सवार दो युवक अचानक उनकी कार के पास आए और झगड़ा करने लगे। विवाद बढ़ने पर उन्होंने गुप्ता को गाड़ी से नीचे उतारा और लाठी-डंडों व नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। इस हमले में गुप्ता के सिर में सूजन और कान के पास गहरी चोट आई है। चिकित्सकों ने उनके कान के पास चार टांके लगाए हैं।
गुप्ता बोले — “परिवार के सामने मुझ पर हमला किया गया”
विष्णु गुप्ता ने बताया कि वे पत्नी और बच्चों के साथ छुट्टियों पर ऋषिकेश आए थे। लौटते वक्त दो युवक स्कूटी पर आए और पहले झगड़ा शुरू किया, फिर नीचे उतारकर हमला कर दिया। “मेरे परिवार के लोग डर के मारे गाड़ी से बाहर नहीं निकले। हमलावरों के हाथ में कोई नुकीली चीज थी, जिससे कान के नीचे गहरी चोट लगी,”
गुप्ता ने कहा। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और कोतवाली ऋषिकेश में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
गौरतलब है कि विष्णु गुप्ता पर इससे पहले भी अजमेर के जयपुर रोड पर फायरिंग हो चुकी है, जिसमें वे बाल-बाल बचे थे। उस मामले के आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
अजमेर दरगाह विवाद का संदर्भ
विष्णु गुप्ता ने वर्ष 2024 में अजमेर सिविल कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें दावा किया गया कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह परिसर में प्राचीन संकट मोचन महादेव मंदिर स्थित है। अदालत ने यह याचिका 27 नवंबर 2024 को स्वीकार की थी और मामले की सुनवाई जारी है।
इस प्रकरण की अगली सुनवाई 1 नवम्बर 2025 को होनी है। हिंदू सेना ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना “धार्मिक मामलों में आवाज़ उठाने वालों को डराने की कोशिश” है। संगठन ने उत्तराखंड पुलिस से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी और गुप्ता की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.