Site icon 24 News Update

अग्निवीर श्रवण कुमार के प्रथम बार पैतृक गांव आने पर हुआ भव्य स्वागत

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेड़ा। भारतीय सेना में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही अग्निवीर योजना में चयन होने के पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त कर पहली बार अपने पैतृक गांव निम्बाहेड़ा उपखण्ड के सतखंडा ग्राम लौटे सैनिक का ग्रामवासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
सतखंडा निवासी श्रवण कुमार पिता कन्हैयालाल प्रजापत के शुक्रवार को सायं अग्निवीर योजना में सैनिक का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने पर पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी सहित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने साफा बंधवाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा बस स्टैंड सतखंडा से गांव के श्री वीर तेजाजी मंदिर तक स्वागत रैली निकाल कर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। इस दौरान जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष सोनू झंवर सहित रमेश डांगी, करण शर्मा, श्रवण सिंह चुंडावत, मोहन डांगी, पोखर डांगी, प्रभुलाल गुर्जर, बद्रीलाल प्रजापत, बंशीलाल प्रजापत, शंभूलाल प्रजापत, मनोज गुर्जर, ललित सिंह, नारायण सिंह, प्रहलाद गायरी, शेखर सिंह चुण्डावत, प्यारचन्द प्रजापत, कालू प्रजापत, रतन प्रजापत, कन्हैयालाल प्रजापत, लोकेश महाकाल, जगदीश शर्मा, राजेश राव एवं सतखंडा ग्रामवासियों ने उत्साह एवं हर्ष के साथ पुष्पवर्षा कर वीर सैनिक श्रवण कुमार का स्वागत किया।

Exit mobile version