24 News Update जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शनिवार को आयोजित पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-III (संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2024) में एक बार फिर बोर्ड की तकनीकी चूक सामने आई। प्रथम पारी की OMR शीट में रोल नंबर अंकित करने के लिए मात्र पांच कॉलम दिए गए, जबकि अधिकांश अभ्यर्थियों के रोल नंबर छह अंकों के थे। इस गड़बड़ी के चलते अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति बन गई।
जयपुर सहित राज्य के सातों संभाग मुख्यालयों पर यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार, परीक्षा में करीब 67 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। हालांकि प्रश्नपत्र और आयोजन की शांति बनी रही, लेकिन OMR शीट की गलती ने अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ा दी।
बोर्ड चेयरमैन ने मानी गलती, दिए सुधार के संकेत
बोर्ड अध्यक्ष आलोकराज ने इस गलती पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह एक मानवीय चूक है, जिसे भविष्य में सुधारने का प्रयास किया जाएगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस प्रकार की तकनीकी त्रुटि दोबारा न हो।” उन्होंने यह भी कहा कि OMR मूल्यांकन प्रणाली में यह तकनीकी रूप से समायोज्य हो सकता है और इसकी समीक्षा की जा रही है
अभ्यर्थियों ने जताई नाराजगी
परीक्षा में शामिल हुए कई अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें परीक्षा की शुरुआत में ही उलझन का सामना करना पड़ा, क्योंकि OMR शीट पर छह अंकों का रोल नंबर सही ढंग से अंकित करना संभव नहीं था। हालांकि कुछ केंद्रों पर पर्यवेक्षकों ने मौखिक निर्देश दिए, लेकिन यह स्थिति स्पष्ट नहीं रही।
लाइब्रेरियन ग्रेड-III भर्ती परीक्षा में फिर गड़बड़ी, OMR शीट में प्रिंटिंग मिस्टेक से अभ्यर्थी परेशान छह अंकों के रोल नंबर के लिए OMR शीट में सिर्फ पांच कॉलम, बोर्ड चेयरमैन ने मानी गलती

Advertisements
