24 News Update जयपुर। अहमदाबाद में शुक्रवार को हुए विमान हादसे के बाद राजस्थान में राजनीतिक गतिविधियां थम गईं। भारतीय जनता पार्टी ने हादसे को लेकर राज्यभर में अगले आदेश तक के लिए अपने सभी कार्यक्रम और सभाएं स्थगित करने का फैसला किया है। दरअसल, मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में प्रभारी मंत्रियों को जिलों में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी, लेकिन हादसे के मद्देनज़र पार्टी ने इन्हें तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। अब इन कार्यक्रमों की नई तिथि की जानकारी अलग से दी जाएगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी बांसवाड़ा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।
जयपुर एयरपोर्ट अलर्ट पर, अहमदाबाद एयरपोर्ट का संचालन रुका
हादसे के बाद सुरक्षा एहतियात के तौर पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर शाम तक के लिए सभी फ्लाइटों का संचालन रोक दिया गया है। इसके चलते जयपुर एयरपोर्ट को भी अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन ने अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को यात्रा से पहले फ्लाइट शेड्यूल चेक करने की सलाह दी है। विमान हादसे पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने गहरा दुख जताया है। सभी ने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.