Site icon 24 News Update

बाल विवाह रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क, अब नहीं होगी किसी नन्ही लाड़ो की कम उम्र में शादी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। अक्षय तृतीया और शादियों के मूहर्त का समय नजदीक आते ही उदयपुर जिला प्रशासन बाल विवाह रोकथाम के लिए सतर्क हैं जिला प्रशासन के निर्देशन में बाल अधिकारीता विभाग के सहायक निर्देशक श्री के. के चंद्रवंशी के निर्देशन में आज उदयपुर में जिसमें मुख्य रूप से उदयपुर जिलों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में होने वाले बाल विवाह को किस तरह से रोका जाए इसके लिए चर्चाएं की गई एवं जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन नवनीत ओदिच्य के निर्देशन में प्रचार-प्रसार के लिए आज निर्मला लोहार,मुकेश,प्रेम द्वारा श्रीराम आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय सविना, भाग्यवन्ती,ज्ञानेश्वर द्व्रारा महारणा भोपाल चिक्तासालय,हाथीपोल थाना, शंकर भोई द्वारा सुखेर थाना, आदि जगह पोस्टर विमोचन किया गया व् चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी दी गई। के. के चंद्रवंशी द्वारा आमजन को अपील की है आप प्रशासन द्वारा स्थापित बाल विवाह रोकथाम कंट्रोल रूम नंबर 02942 4146 20 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर बाल विवाह की सूचना देकर बालिकाओं/बालक को इस बाल विवाह जैसी कुरुति को रोक कर हम उनके जीवन को एक नई दिशा दे पाए उन्होंने आमजन से अपील की है अगर आपके क्षेत्र में आप बाल विवाह की सूचना मिलती है तो आप समय रहते हैं विभाग को इसकी सूचना दें ताकि हम संबंधित परिवार से मिलकर उचित समझाइस कर सके।

Exit mobile version