24 News Update जयपुर, 17 जुलाई। राजस्थान में संगठित अपराधों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस लगातार सक्रियता दिखा रही है। इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) दिनेश एम.एन. ने दो कुख्यात और लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों कृ श्यामसुंदर उर्फ सांवरिया उर्फ सांवरा विश्नोई तथा रमेश कुमार उर्फ रामलाल उर्फ अनिल कुमार विश्नोई कृ पर एक-एक लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है। एडीजी ने गुरुवार को आदेश जारी कर कहा कि दोनों आरोपी कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित हैं और लगातार अपनी पहचान छिपाकर पुलिस से बच रहे हैं। पुलिस टीमें प्रदेश के विभिन्न जिलों में उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं, मगर अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
आदेश के अनुसार, श्यामसुंदर उर्फ सांवरिया निवासी सोंनगड़ी, थाना सेड़वा, जिला बाड़मेर के विरुद्ध कुल 13 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना पिंडवाड़ा (जिला सिरोही) और थाना सेड़वा (जिला बाड़मेर) में दर्ज दो मामलों में वह पिछले चार वर्षों से फरार है। वहीं, दूसरा आरोपी रमेश कुमार उर्फ रामलाल उर्फ अनिल कुमार, निवासी शिवमंदिर नेडीनाड़ी, थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर, के विरुद्ध भी 13 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें फिरौती के लिए अपहरण, जानलेवा हमला और लूट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। रमेश पिछले सात वर्षों से फरार चल रहा है और न्यायालय द्वारा उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। एडीजी दिनेश एम.एन. ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इन फरार अपराधियों की गिरफ्तारी कराता है या उनकी गिरफ्तारी में सहायक सटीक जानकारी देता है, तो उसे प्रति अभियुक्त ₹1,00,000 का नकद इनाम दिया जाएगा। यह इनाम जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि पहले जारी 50,000-50,000 रुपये की इनामी घोषणा अब निरस्त मानी जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.