गिरफ्तार आरोपी मादक पदार्थ तस्करी में भी है लिप्त, इनामी बदमाश का है मौसेरा भाई
24 News Update जयपुर। प्रतापगढ़ जिले की धोलापानी थाना पुलिस ने 1 लाख रूपये के ईनामी तस्कर सुनील मीणा को पुलिस से बचाने के लिए आश्रय देने वाले अभियुक्त जीवन मीणा पुत्र नाना लाल (25) निवासी अंबावली मोड थाना धोलापानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी इनामी बदमाश का मौसेरा भाई है, जो खुद भी मादक पदार्थ की तस्करी लिप्त है।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्व सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई व तस्करों की धरपकड के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, सीओ गोपाल लाल के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना जीरण जिला नीमच के गमेरपुरा निवासी सुनील मीणा पुत्र कालु मीणा छोटीसादडी थाने के दो प्रकरणों में फरार चल रहा है।
सुनील मीणा कुख्यात तस्कर कमल राणा गैंग का सदस्य रहा है। जांच में सामने आया कि साल 2023 में कमल राणा के गिरफ्तार होने के बाद सुनील ही पुरे रैकेट व गिरोह को संचालित कर रहा है। कई मामलों में वांछित सुनील मीणा की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध कार्यालय से 1 लाख का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस ने कई बार इसके गांव में दबीश देकर तलाश की।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की सुनील मीणा का मौसेरा भाई जीवन लाल मीणा है, जो मादक पदार्थ अवैध अफीम डोडा चुरा पिकअप में भरकर सुनील मीणा के बताये स्थानों पर पहुँचाने के काम में मदद करता रहता है। जीवन लाल फरार इनामी भाई सुनील भाई को अपने कुएं पर बने घर मे छुपा कर खाने पीने की व्यवस्था करता है।
एक लाख का इनामी सुनील मीणा अभी 4-5 दिन पहले भी जीवन लाल के पास उसके कुएं पर बने घर पर आया था। इस पर एसपी बसंल के निर्देश पर धारा 27ए एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर ईनामी अपराधी सुनील मीणा को फरारी के दौरान शरण देने वाले मौसेरे भाई जीवन मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई करने वाली टीम में थाना धोलापानी से एसएचओ रविंद्र पाटीदार सहित हैड कांस्टेबल राजपाल सिंह एवं कांस्टेबल सोहनलाल व मुकेश शामिल थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.