24 News Update उदयपुर। थाना डबोक पुलिस ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रूपलाल पिता प्रथा निवासी आगडोडिया को भैसडाकला के जंगल से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। प्रार्थी धमेंद्र पुत्र शंकर (24), निवासी भैसडाकला ने रिपोर्ट दी कि 10 अगस्त 2025 को उसका छोटा भाई मोनु और दीपक तालाब पर गए थे। इसी दौरान गांव के ही छगन ने फोन कर बताया कि आगडोडिया गांव के युवकों के साथ झगड़ा हो गया है। इस पर मोनु, दीपक और जीतु मोटरसाइकिल से भमरासिया माता मंदिर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचे। वहां दोनों गांवों के युवक आपस में झगड़ रहे थे। बीच-बचाव करने पहुंचे मोनु पर आगडोडिया गांव के युवक रूपलाल ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे मोनु गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। वर्तमान में उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
वारदात की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच फी फायर गेम में 300 रुपये के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी विवाद में आरोपी ने मोनु पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेरवाड़ा) अंजना सुखवाल तथा पुलिस उप अधीक्षक (मावली) राजेन्द्र जैन के सुपरविजन में थानाधिकारी हुकम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। आसूचना और तकनीकी सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
टीम सदस्य
हुकम सिंह, थानाधिकारी डबोक
भूपेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल 559
सतवीर, कांस्टेबल 430
सुरेन्द्र, कांस्टेबल 1304
विकास, कांस्टेबल 1230
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.