- रुपए दोगुने करने के ख्वाब दिखा कर की थी करोड़ों की ठगी, आरोपी के विरुद्ध विभिन्न न्यायालयों से 16 स्थायी वारंट जारी
- जयपुर के खो नागोरियान क्षेत्र में किराये से रह रहा था आरोपी
- रेंज स्तरीय मोस्ट वान्टेड आरोपी पर था 5 हजार का इनाम
24 News Update जयपुर । कोटा शहर की थाना कोतवाली पुलिस टीम ने करोड़ों रुपयों की ठगी में फरार 5 हजार रुपये के ईनामी स्थाई वारन्टी इरफान अंसारी पुत्र मोहम्मद नासिर निवासी करबला लाडपुरा थाना कोतवाली को जयपुर के खो- नागोरियन क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के द्वारा लोगों को रुपये दोगुने करने का ख्वाब दिखा कर ठगी की गई थी। इसके विरुद्ध विभिन्न न्यायालयों में कई प्रकरण लम्बित हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि जिले में स्थाई वारंटी, भगोडे, धारा 299 सीआरपीसी में मफरुर वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके लिए सभी थानाधिकारियों को थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे।
अपराधी इरफान अंसारी के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों से कुल 16 स्थाई वारन्ट जारी किये गये थे। जिसके कारण इरफान अंसारी का रेंज स्तरीय मोस्ट वान्टेड टॉप 10 सूची में चयन किया जाकर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषणा की गई थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी व वृताधिकारी वृत तृतीय राजेश कुमार टेलर के निर्देशन एसएचओ कोतवाली महेश कुमार कारवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन किया गया।
गठित टीम ने इरफान अंसारी की गिरफ्तारी के लिए उसके छुपने के सभी संभावित स्थानों, रिश्तेदारों व दोस्तों के यहां दबिश देकर तलाश की गई। लेकिन इरफान परिवार सहित कई वर्षों से फरार चल रहा था। इसी दौरान आसूचना संकलन व मुखबिर की मदद से आरोपी के जयपुर के खो नागोरियान क्षेत्र में छुपे होने की सूचना मिली।
इस पर टीम ने खो-नागोरियान क्षेत्र में इरफान अंसारी के छुपे होने के सम्भावित ठिकानो की रैकी कर उसे जेएनयू हॉस्पिटल के सामने एक किराये के मकान से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की। इरफान अंसारी काफी शातिर किस्म का बदमाश है। जिसनर लोगो को प्रोपर्टी में रुपये निवेश कर रुपये दोगुने करने का ख्वाब दिखाकर करोड़ों रुपयों की ठगी की थी। इरफान अंसारी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.