24 News Update सलूंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शनिवार को छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व कांग्रेस सरकार को लोकतांत्रिक परंपराओं को खत्म करने का दोषी ठहराया और कहा कि अशोक गहलोत सहित कांग्रेस नेताओं ने छात्रों को राजनीति की पहली सीढ़ी से वंचित कर उनका अपमान किया। एबीवीपी ने प्रदर्शन नगर मंत्री रोहित सिंह शक्तावत के नेतृत्व में किया।
प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अशोक गहलोत और अन्य कांग्रेस नेताओं का पुतला फूंका। उनका कहना था कि छात्रसंघ चुनाव न केवल छात्र राजनीति का मंच है बल्कि इससे युवा नेतृत्व को अवसर मिलता है। इसे बंद कर कांग्रेस ने युवाओं के भविष्य के साथ अन्याय किया।
एबीवीपी नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार को चाहिए कि वह तुरंत छात्रसंघ चुनाव बहाल करे ताकि छात्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। यदि सरकार ने इस मांग पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस दौरान प्रांत कार्यकारिणी सदस्य खुशाल शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष विक्रम टेलर, नगर सह मंत्री गौरव भोई, भावेश राठौड़, प्रद्युमन सिंह, सोनाली गर्ग, भाग संयोजक दीक्षित सुथार, सागर मेहता, कुलदीप सिंह, जयराज सिंह, रवि कलाल, हितेश सालवी, हिमानी लोहार, शुभम गर्ग, गजेंद्र सिंह, लव सालवी, राजवीर सिंह, ध्रुव खटीक, यश खटीक, माधव सेवक, करण मेहता, भावेश मेहता, अजय मेहता समेत बड़ी संख्या में छात्र शक्ति मौजूद रही।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.