24 न्यूज अपडेट, चित्तौड़गढ़।
श्री कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों की आस्था ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। भंडार खुलने के महज चार राउंड की गिनती में ही दान राशि 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपये तक पहुंच गई है, जो पिछले वर्ष के पूरे दो महीने के चढ़ावे को अब तक पीछे छोड़ चुकी है। वहीं मंदिर मंडल को उम्मीद है कि इस बार कुल दान 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकता है, क्योंकि अभी चेक, मनीऑर्डर और ऑनलाइन दान की गिनती शुरू ही नहीं हुई है। 26 नवंबर को गिनती का अगला चरण जारी रहेगा।
इस बार भंडार 19 नवंबर को खोला गया था, जबकि परंपरा के अनुसार दीपावली के बाद अमावस्या से पूर्व वाली चतुर्दशी पर दान पेटियां खोली जाती हैं। इस बार चतुर्दशी के अंतराल के कारण भंडार दो महीने बाद खुला, जिसके चलते चढ़ावे की मात्रा स्वाभाविक रूप से अधिक रही। 19 नवंबर को पहले राउंड में ही मंदिर को 12 करोड़ 35 लाख रुपये की भारी राशि प्राप्त हुई थी। 20 नवंबर को अमावस्या होने से गिनती नहीं हो सकी, लेकिन 21 नवंबर को दूसरे राउंड ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया और 8 करोड़ 54 लाख रुपये की राशि सामने आई।
22 और 23 नवंबर को मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक होने से गिनती रोकनी पड़ी। इसके बाद 24 नवंबर को फिर से तीसरे राउंड की काउंटिंग शुरू की गई, जिसमें 7 करोड़ 8 लाख 80 हजार रुपये निकले। मंगलवार को राजभोग आरती के बाद चौथा राउंड शुरू हुआ, जो शाम तक चला और इस राउंड में 8 करोड़ 15 लाख 80 हजार रुपये की राशि मिली। इसी राउंड के साथ इस वर्ष का चढ़ावा पिछले वर्ष के उच्चतम रिकॉर्ड 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 8 रुपये को भी पार कर गया।
भक्तों की बढ़ती आस्था और दो महीने बाद खुला भंडार इस रिकॉर्ड का बड़ा कारण मानी जा रही है। मंदिर कमेटी के सदस्यों का कहना है कि अभी जिन राशि स्रोतों—जैसे चेक, मनीऑर्डर और डिजिटल माध्यम—की गिनती बाकी है, उसे देखते हुए कुल दान 40 करोड़ से आगे निकलना लगभग तय माना जा रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.