Site icon 24 News Update

राजस्थान में 5000 उचित मूल्य दुकानों पर अन्नपूर्णा भण्डार खोलने हेतु सुझाव आमंत्रित करने के लिए सोमवार को होगी बैठक

Advertisements

24 News Update जयपुर | प्रदेशभर में अन्नपूर्णा भण्डार योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप देने हेतु राजस्थान राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम की ओर से सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। निगम मुख्यालय पर आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता निगम के प्रबंध निदेशक श्री राजेंद्र वर्मा करेंगे। बैठक में राज्य स्तरीय एफएमसीजी उत्पादक, एग्रीग्रेटर, केरिंग एवं फॉरवर्डिंग एजेंट (सीएफए), राशन डीलर एसोसिएशन तथा राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन सभी हितधारकों से अन्नपूर्णा भण्डारों की स्थापना से जुड़ी कार्ययोजना, संचालन प्रक्रिया और अन्य तकनीकी पहलुओं पर सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।
बजट घोषणा का महत्वपूर्ण बिंदु
उल्लेखनीय है कि बजट घोषणा 2025-26 के बिंदु संख्या 80 के तहत प्रदेश में अल्प आय वर्ग के परिवारों को रोजमर्रा की आवश्यकता का सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु 5000 उचित मूल्य दुकानों पर अन्नपूर्णा भण्डार स्थापित किए जाने का प्रस्ताव किया गया है। इस योजना से एक ओर सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े उचित मूल्य दुकानदारों को आर्थिक संबल मिलेगा, वहीं दूसरी ओर आमजन को उच्च गुणवत्ता वाली मल्टी ब्रांड उपभोक्ता वस्तुएं उचित एवं प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

Exit mobile version