- बारिश के बीच ताजिया जुलूस मार्ग पर किया निरीक्षण, संबंधित विभागों को दिए निर्देश
24 News Update उदयपुर। आगामी मोहर्रम पर्व को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को ताजिया जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बारिश के बावजूद अधिकारियों ने रूट मार्च कर पूरे मार्ग की स्थिति देखी और मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वारसिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में टीम तीज चौक पहुंची, जहां तेज बारिश के बीच अधिकारियों ने स्थान की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके पश्चात टीम ने मण्डी की नाल, बड़ा बाजार, घंटाघर होते हुए जगदीश चौक तक वाहन से निरीक्षण किया। जगदीश चौक पर अंजुमन सदर मुख्तार कुरैशी सहित अन्य आयोजन समिति के पदाधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक समन्वय सुनिश्चित किया गया। इसके बाद टीम ने पैदल ही जगदीश चौक से लाल घाट तक ताजिया जुलूस मार्ग का दौरा किया। एडीएम सिटी वारसिंह ने नगर निगम, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, विद्युत निगम, पीएचईडी एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, सड़क मरम्मत व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। वहीं, एएसपी उमेश ओझा ने पुलिस अधिकारियों को शांति, कानून-व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर सख्त व सुव्यवस्थित योजना बनाने के निर्देश दिए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.