24 News Update उदयपुर। विश्व योग दिवस की 11वीं वर्षगांठ के अवसर पर उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र के एकलिंगपुरा स्थित हर्षवाटिका में शनिवार को योग महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भारतीय मनीषियों की दीर्घकालिक परंपरा अब शहरों से होती हुई गांवों और ग्रामीण अंचलों तक प्रवाहित हो रही है, और यह आयोजन उसी प्रवाह की सशक्त अभिव्यक्ति रहा।
योग साधक एवं संवाद प्रभारी जिग्नेश शर्मा ने बताया कि बीते एक माह से सतत रूप से चल रहे योग प्रोटोकॉल अभ्यास का यह समापन समारोह था, जिसमें ग्रामीणों, योग प्रेमियों, आमजन और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।
योग का इतिहास और लाभों पर हुआ विस्तार से संवाद
कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी मुकेश पाठक ने किया। उन्होंने योग का इतिहास, संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा योग को मिली वैश्विक मान्यता, योग के लाभ, और अभ्यास करते समय रखी जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी। योग प्रशिक्षिकाएं लक्ष्मी मीणा, किरण कुंवर राठौड़ और शशि पुरोहित ने मिनिट-टू-मिनिट योग प्रोटोकॉल का सजीव अभ्यास करवाया।
गणमान्य अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
योग सत्र में झामेश्वर मंडल अध्यक्ष कमलेश शर्मा, करणी सेना संभाग प्रमुख परमवीर सिंह दुलावत, शांति लाल डांगी, प्रभु लाल डांगी, लालू लाल डांगी तथा मदन लाल डांगी सहित क्षेत्र के कई प्रमुख योग प्रेमी उपस्थित रहे।
योग प्रशिक्षक नरेश पालीवाल, मोहन सिंह शक्तावत और गणेश लाल डांगी ने मंचस्थ अतिथियों का उपरणा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत-सम्मान किया। पतंजलि योग परिवार उदयपुर एवं अतिथियों द्वारा हर्षवाटिका के संचालक भेरू लाल डांगी, माताजी गुलाबी बाई डांगी और गणेश डांगी को उपरणा, स्मृति चिन्ह और आभार पत्र भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
विश्व योग दिवस की 11वीं वर्षगांठ पर हर्षवाटिका में ग्रामीण योग महोत्सव का भव्य आयोजन

Advertisements
