24 News Update. उदयपुर। मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट के प्रांगण में सोमवार को गाजे-बाजे और भक्तिमय माहौल के बीच मां अम्बे की प्रतिमा की स्थापना की गई। मंदिर अध्यक्ष रजनीश कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मां अम्बे का भव्य श्रृंगार किया गया और 10 दिनों तक अखंड ज्योत, पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन, महाप्रसाद और भंडारा के साथ शारदीय नवरात्र महोत्सव मनाया जाएगा।
महोत्सव के दौरान प्रतिदिन डांडिया की धूम के बीच मां अम्बे की विशेष महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के सचिव प्रवीण बुनकर साल्वी, केशव शर्मा, श्रवण देवी, पुष्कर जैन, संगीता जैन, विनीता शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
रजनीश कुमार शर्मा ने बताया कि यह नवरात्र महोत्सव सामाजिक और धार्मिक भावनाओं को एक साथ जोड़ने का प्रमुख अवसर है, जिसमें सभी श्रद्धालु शामिल होकर माता की आराधना में भाग लेंगे।
मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट प्रांगण में मां अम्बे की भव्य स्थापना, 10 दिन तक चलेगा नवरात्र महोत्सव

Advertisements
