Site icon 24 News Update

70 फीट रावण और 100 फीट सोने की लंका बनेगी आकर्षण का केंद्र, 77वां विजयादशमी महोत्सव 2 को गांधी ग्राउंड में

Advertisements

24 News Update उदयपुर। परंपरा और आस्था का प्रतीक विजयादशमी महोत्सव इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पूज्य श्री बिलोचिस्तान पंचायत और श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन गुरुवार, 2 अक्टूबर को गांधी ग्राउंड (महाराणा भूपाल स्टेडियम, चेतक) में होगा। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शक्ति नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में बैठक आयोजित की गई।
सेवा समिति के संयोजक हेमंत गखरेजा ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर धर्म और सत्य की स्थापना की थी। तभी से यह पर्व विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है।
तैयारियों का जोर, समितियाँ सक्रिय
पंचायत अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन भव्य स्वरूप में होगा। इसके लिए समिति और पंचायत के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। मंच व्यवस्था, आतिशबाजी और सांस्कृतिक झांकियों के प्रबंध को लेकर टीमें सक्रिय हैं। सेवा समिति के नरेन्द्र कथूरिया ने बताया कि यह उदयपुर का 77वां विजयादशमी महोत्सव होगा। श्रीराम द्वारा अधर्म और अहंकार के प्रतीक रावण पर विजय की स्मृति में आयोजित यह उत्सव हर वर्ष शहरवासियों को धर्म, संस्कृति और भाईचारे का संदेश देता है।

70 फीट रावण, 65 फीट मेघनाथ-कुंभकरण और 100 फीट लंका
महासचिव विजय आहूजा ने बताया कि इस वर्ष गांधी ग्राउंड में 70 फीट ऊँचा रावण, 65 फीट ऊँचे मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले तथा लगभग 100 फीट लंबी सोने की लंका आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इन भव्य पुतलों का निर्माण मथुरा से आए शाकिर अली और उनकी अनुभवी टीम कर रही है। आहूजा ने कहा, “हर साल की तरह इस बार भी रावण की ऊँचाई बढ़ाई गई है। उदयपुरवासी पहले से ज्यादा विशाल रावण के दहन का नजारा देखेंगे।”

जन-जन की भागीदारी
सेवा समिति के मनोज कटारिया ने बताया कि यह महोत्सव पूरे शहर के धर्मप्रेमियों को एकजुट करेगा। कारीगर पुतलों को अंतिम रूप दे रहे हैं, वहीं कार्यकर्ता व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने में लगे हुए हैं।

महा-उत्सव का इंतजार
हर साल की तरह इस बार भी गांधी ग्राउंड दशहरे की रात जयकारों और आतिशबाजी से गूंज उठेगा। हजारों की भीड़ के बीच जब 70 फीट का रावण धराशायी होगा तो एक बार फिर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश गूंजेगा।

बैठक में नए सहसचिव का स्वागत
बैठक में मनीष डेमला को सर्वसम्मति से श्री सनातन धर्म सेवा समिति का सहसचिव चुना गया। इस अवसर पर उनका स्वागत कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रकाश बुधराज ने की।
बैठक में गुरमुख कस्तूरी, जितेंद्र तलरेजा, कमल सोनु तलरेजा, विक्की थदवानी, मुकेश गखरेजा, हरीश भाटिया, धीरज तुलसीजा, होलाराम छोड़ा, विजय कस्तूरी, सुमित कस्तूरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version