Advertisements
24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। उदयपुर जिला वेटलिफ्टिंग संघ की मेजबानी में लव कुश इंडोर स्टेडियम में जिला वेटलिफ्टिंग स्पर्धा संपन्न हुई जिसमें मिहिर सोनी समयश पालीवाल पालीवाल, रूपेश, व पद्मिनी टांक अपेक्षा पवार, अक्षरा पवार को बेस्ट लिफ्ट ऑफ उदयपुर घोषित किया गया। जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव कमलेश शर्मा ने बताया कि सब जूनियर, जूनियर, और सीनियर वर्ग की स्पर्धाओं आयोजित हुई उसके पश्चात समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुखाड़िया विश्व विद्यालय क्रीडा मंडल सचिव डॉ भीमराज पटेल ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। प्रतियोगिता के प्रर्दशन के आधार पर चयनित हुए खिलाड़ी 21 से 25 अगस्त तक होने वाली राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेंगे।

