24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर, धम्बोला थाना पुलिस ने नकली मेहंदी के 800 पैकेट बरामद किए हैं, जो निशा ब्रांड की मेहंदी के हूबहू प्रतीत हो रहे थे। इस मामले में पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, सोमन सिंह सेंगर, निवासी आनेपुर, उत्तरप्रदेश, हाल नासिक, महाराष्ट्र, ने 16 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया कि उनकी कंपनी पूरे देश में विभिन्न उत्पादों का व्यापार करती है, जिनमें निशा हिना हेयर कलर भी शामिल है। सेंगर ने आरोप लगाया कि जाकिर पुत्र रहीम मेघरजा, निवासी सीमलवाड़ा, अपनी दुकान पर उनके ब्रांड की हूबहू डिजाइन और पैकेट्स वाली मेहंदी बेच रहा है, जिससे उनके व्यापार को आर्थिक नुकसान हो रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एम आर ट्रेडर्स नामक दुकान पर छापेमारी की और वहां से नकली मेहंदी के पैकेट जब्त किए। ये पैकेट्स निशा हिना ब्रांड के जैसे ही थे, लेकिन नकली पाए गए। पुलिस ने इन पैकेट्स को जब्त कर व्यापारी जाकिर के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डूंगरपुर में नकली मेहंदी के 800 पैकेट जब्त, व्यापारी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में केस दर्ज

Advertisements
