Site icon 24 News Update

70वां मीरा महोत्सव 6-7 अक्टूबर को, प्रतिभागी तैयारियों में जुटे

Advertisements

24 News Update उदयपुर। शहर में 70वां मीरा महोत्सव 6 और 7 अक्टूबर को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस बार महोत्सव की थीम “कृष्ण की विरहणी मीरा” रखी गई है। महोत्सव में होने वाली शास्त्रीय प्रतिस्पर्धाओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारियां जोरों पर हैं, और प्रतिभागी लगातार अभ्यास में जुटे हैं। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण मीरा नृत्य नाटिका होगी।
मीरा महोत्सव एवं मीरा प्रकाश वर्मा फाउंडेशन के अध्यक्ष व संयोजक लव वर्मा ने बताया कि महोत्सव का आयोजन प्रकाश वर्मा ऑडिटोरियम, मीरा कला मंदिर, सेक्टर-11 में किया जाएगा। फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. प्रदीप कुमावत ने आयोजन समिति के सहयोग से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। आयोजन समिति में प्रदीप वर्मा, नारायण गंधर्व, यथार्थ वर्मा, रणवीर सिंह राणावत, विवेक भटनागर, कुश वर्मा, लज्जा वर्मा, मनमोहन भटनागर, प्रफुल्ल वर्मा, कपिल पालीवाल, विजय धाधड़ा, चिन्मय दीक्षित, कमल वर्मा, प्रसन्न दातिया, मुकेश गुर्जर, अखेराज रेबारी, भेरूलाल गायरी, हिमांशु शर्मा, अनिल पितलिया, प्रीति दातिया, नवीन राव, शुभम जैन, जयेश पवार सहित अन्य लोग शामिल हैं। महोत्सव की शुरुआत 6 अक्टूबर प्रातः 9 बजे होगी और इसका समापन 7 अक्टूबर सायंकालीन सत्र में किया जाएगा। इस दौरान विद्यालयों और विश्वविद्यालयों की समूह प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं में आलोक विद्यालय, स्कॉलर एरीना, इंडो अमेरिकन स्कूल, आदिनाथ पब्लिक स्कूल सहित शहर के लगभग 15-20 विद्यालय भाग लेंगे। इन प्रस्तुतियों को सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या में प्रदर्शित किया जाएगा।
मुख्य आकर्षण मीरा नृत्य नाटिका चंद्रकला चौधरी, सृष्टि पांडे और अनीता राजपुरोहित द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। इसके अलावा शहर के लोकप्रिय कलाकारों में विजय धाधड़ा, नारायण गंधर्व, उर्मिला, कोमल बारोट, सदाशिव गौतम, सौरभ देल्हवी, रेणु देल्हवी, वीणा डांगी, मनीषा नेगी, मारिशा दीक्षित, प्रमोद परिहार, गजेंद्र दमामी, हीरांश वर्मा, भव्यन खोखावत और राशि माथुर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। प्रसिद्ध भजन गायक देवेंद्र हिरण मीरा के भजनों की प्रस्तुति देंगे। महोत्सव के दौरान कला पुरोधा प्रकाश वर्मा कला सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान कला जगत में योगदान के लिए मोहन पवार, शकुंतला पंवार, ओम कुमावत, मीठालाल वर्मा, स्व. मानिक आर्य और विजयलक्ष्मी दवे को दिया जाएगा।

Exit mobile version