
1952 में इनको जमीन अलॉटमेंट हुई है! सबके पास दस्तावेज होते हुए सरकार इनको हटाने का नोटिस दे रही है ! जबकि सरकार द्वारा कमेटी गठन कर सभी परिवारों को जमीन आवंटित की गई हैभीम आर्मी के प्रवक्ता अनिल पणोंर ने बताया कि वर्तमान समय में नगरपालिका फतेहनगर सनवाड द्वारा यहां बसर कर रहे काबिज व्यक्तियों को नोटिस प्राप्त हुए है !जिससे यह जानकारी मिली कि उक्त भूमि समिति से हटाकर भूमि को बिला नाम कर, नगरपालिका फतेहनगर सनवाड के नाम दर्ज कर दिया गया गया है! ग्राम फतेहनगर के नामांतरण संख्या 656 से नगरपालिका के नम दर्ज कर दी गयी है !इसी तरह ग्राम चंगेडी के नामांतरण संख्या 2914 दिनांक 14/01/2018 से नगरपालिका फतेहनगर सनवाड के नाम दर्ज कर ली गयी है! जो कि पूर्ण रूप से अवैधानिक है ! जिसके दोनों गावो की सीमा मिली हुई है एवं कुल शेत्रफल 594 बीघा 3बिस्वा है! हमें किसी भी प्रकार से इस नोटिस से पूर्व कभी भी कोई सुचना नहीं दी गयी न ही हमें किसी प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध करवाई गयी ! भूमि नगरपालिका के नाम सरकार द्वारा किस प्रकार की गयी जिसे पुनः खारिज कर हम सभी काबिज व्यक्तियों के नाम आवंटन / नियमन की जाए एवं नगर पालिका द्वारा जो कब्ज़ा हटवाने की कार्यवाही की जा रही है , इसको रोककर 70 परिवार को बेघर करने कि जगह सरकार को पुन विचार कर समाधान करना चाहिए इसको लेकर सभी साथी जिला मुख्यालय पर कलेक्टर साहब मिलकर पूर्ण जानकारी देकर ज्ञापन दिया गया! जिस पर कलेक्टर साहब ने पुनः सीडीएम साहब से जांच करने को कहकर जल्द समाधानके लिए आश्वासन दिया! ज्ञापन देने में भीम आर्मी जिला अध्यक्ष कुन्दन खोकावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन मेघवाल, कोषाध्यक्ष मोहन लाल सालवी, ईश्वर लाल सालवी, लोभ चंद बंजारा, मधु जाट, जमना लाल जाट, नारायण मेघवाल समेत समस्त ग्राम वासी की उपस्थिति रही!
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.