व्यक्ति ठान ले तो हर काम संभव – श्याम सुंदर पालीवाल (पद्मश्री )
वरिष्ठ नागरिग स्वछता , जल संचय व पर्यावरण संरक्षण का ब्रांड एंबसडर बने – के के गुप्ता (पूर्व सभापति डुंगरपुर)
उदयपुर 28 जुलाई 2024
सेवानिवृत्त उच्च अधिकारियों द्वारा जनउपयोगी आनंदमय जीवन व्यतीत करने हेतु बनाये गये “60 बसंत वरिष्ठ नागरिक परिषद” ने आज विज्ञान समिति के क्यूरी सभागार मे अपना सातवाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया । समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री सम्मानित श्री श्याम सुंदर पालीवाल एवं पूर्व सभापति नगर परिषद डूंगरपुर व कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राजस्थान सरकार श्री के के गुप्ता रहे ।
श्रीमान श्याम सुंदर पालीवाल ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन मे “घर से कुछ ना लाया है ना कुछ घर लेकर जायेगा” के सिद्धान्त की अनुपालना करते हुए कार्य क्षेत्र मे उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर सम्मान पाया । साथ ही कई भ्रष्ट अधिकारियों को सिस्टम से बाहर भी किया। व्यक्ति अगर ठान ले तो कोई भी काम असंभव नहीं होता केवल सच्चे मन से प्रयासरत रहना होता है । जिस तरह आज हम हमारे पूर्वजों के शौर्य व पराक्रम से गौरवान्वित होते है उसी तरह हमारी भावी पीढ़ी भी हमारे कार्यों पर गर्वित हो ऐसा हर व्यक्ति को प्रयत्नशील रहना चाहिये।
श्रीमान के के गुप्ता ने डुंगरपुर मे स्वच्छता , पर्यावरण व जल संरक्षण पर किये गये कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि “खुले मे शौचमुक्त” होने के परिणामस्वरूप डुंगरपुर को 5 करोड़ रुपयों की इनाम राशि प्राप्त हुई थी। दुर्भाग्य से प्लास्टिक की थैली मे खाद्य पदार्थ फेंक आमजन आज गौ-हत्या का पाप कर रहा है। वर्षा जल संचय व सघन पौधारोपण हर परिवार का परम दायित्व है । उन्होंने आह्वान किया कि वरिष्ठ नागरिक स्वच्छता मिशन को भैलाने मे आगे आयें क्योकि समाज में उनकी कही बातों का प्रभाव होता है ।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि 60 बसंत वरिष्ठ नागरिक परिषद के सातवे स्थापना दिवस की शुरुआत माता सरस्वती की मूर्ति के अागे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने, श्रीमती मंजू शर्मा समूह द्वारा ईश वंदना, श्रीमती सुमन नलवाया द्वारा स्वागत गीत व परिषद अध्यक्ष एम के मेहता के स्वागत उद्बोधन से हुई । मंचासीन अतिथियों का सलाहकार एच सी के वैद, सचिव एम पी जैन , संस्थापक सचिव नरेन्द्र जोशी, अध्यक्ष एम के मेहता सहित परिषद की कार्यकारिणी ने शाल उपरणा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया
स्थापना दिवस मे एक विशेष आयोजन के अंतर्गत सभी सुपर सीनियर (+80) व 50 वर्षों से अधिक दांपत्य-जीवन जोड़ी का शाल उपरणा माला व गुलाब देकर स्वागत किया । साथ ही परिषद के चार नये सदस्यों , जुलाई मे वर्षगांठ एवं वैवाहिक वर्षगांठ मना रही जोड़ी का सम्मान किया गया।
गत वर्ष विशेष उपलब्धि प्राप्त कर परिषद को गौरवान्वित करने पर श्री येवन्ती कुमार बोलिया, इ. एम पी जैन व अशोक जेतावत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
विशेष आमंत्रित मे रविकांत जोशी, आर के नेभनानी व डा. विमल शर्मा का सम्मान किया गया ।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में श्री सुरेंद्र दक व श्रीमती प्रीति शाह ने फिल्मी गीत प्रस्तुत किया तो श्री अभय नलवाया, श्रीमती सुमन नलवाया, श्रीमती सुमित्रा मुणोत, श्रीमती मंजू मेहता, श्रीमती मधु मित्तल, श्रीमती चंद्रा जैन, श्रीमती सुनीता शर्मा ने नृत्य आधारित प्रस्तुतियां दी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.