24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। लेकसिटी उदयपुर के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण तब आया, जब विश्व शतरंज महासंघ (FIDE) द्वारा जारी ताज़ा फीडे रेटिंग लिस्ट में शहर के 6 युवा खिलाड़ियों ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय रेटिंग अर्जित की। इन खिलाड़ियों ने विभिन्न फीडे रेटेड टूर्नामेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए करियर की महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जाती है।
चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता ने जानकारी दी कि फीडे रेटिंग प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में प्रियांशु नायक (स्टैंडर्ड रेटिंग : 1463), दिव्यांश माथुर (1566), जेनील पर्मार (1642), सुज्योत मनोज काले (1470), विनीत कागे (1475) और गतिक व्यास (स्टैंडर्ड 1420 व रैपिड 1457) शामिल हैं।
इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, लगन और सतत अभ्यास के दम पर विभिन्न राज्यों व शहरों में आयोजित फीडे रेटेड टूर्नामेंट्स में भाग लेकर यह उपलब्धि अर्जित की। ये खिलाड़ी सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस और कैसल माइंड चेस से प्रशिक्षित हैं, जो उदयपुर में वर्षों से शतरंज के प्रचार-प्रसार और प्रशिक्षण में अग्रणी संस्थान हैं।
इन खिलाड़ियों की सफलता पर बुद्धिबल सेवा संस्थान द्वारा संचालित चेस इन लेकसिटी के पदाधिकारी एवं शहर के शतरंज प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया। बधाई देने वालों में संरक्षक तुषार मेहता, अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, उपाध्यक्ष डॉ. ओम साहू, राजस्थान राज्य शतरंज संघ के राजेंद्र तेली, एडवोकेट मनीष मोगरा, सचिव विकास साहू सहित प्रशिक्षक निलेश कुमावत, कुशल पटेल, दिव्यांशु बाबेल, भावेश पंडियार, सिद्धार्थ जैन, हार्दिक दक, प्रखर चप्पलोत, दिशा सिसोदिया, मनीष चंडालिया, कपिल साहू, रिचिंन जैन और सभी अकादमी पदाधिकारी मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने कहा कि यह केवल शुरुआत है और आने वाले समय में लेकसिटी के और भी कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाएंगे। शतरंज प्रेमियों और शहरवासियों ने भी इन खिलाड़ियों के आत्मविश्वास, परिश्रम और उपलब्धि की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
लेकसिटी के 6 उभरते शतरंज खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय फीडे रेटिंग, शहर में फीडे रेटेड खिलाड़ियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि

Advertisements
