Site icon 24 News Update

400 किलोग्राम अफिम डोडाचुरा के मामले मे दो साल से फरार वांछित आरोपी एमपी के नीमच से गिरफतार

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस थाना की विशेष टीम ने भदेसर थाने के 400 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा के मामले 2 वर्ष से फरार में वांछित आरोपी सुरेश तेली को एमपी के नीमच से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देशानुसार नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मुलन के लिये अवैध मादक पदार्था की धरपकड एवं मादक पदार्था के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित, एवं ईनामी अपराधियो की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है। अतः अधिक से अधिक संख्या मे मादक पदार्था के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित, एवं ईनामी अपराधियो की धरपकड हेतु सरीता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ व बद्री लाल राव पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के नेतृत्व में रामसुमेर पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा एएसआई सूरज कुमार , हैड कानि. राजकुमार साईबर सैल चित्तौडगढ, हैड कानि. राकेश व्यास एम.ओ.बी. शाखा चित्तौडगढ, कानिटेबल देवेन्द्र, राकेश, विजय की टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा आसूचना संकलन की गई एवम् मौतबिरान से लगातार सम्पर्क किया गया दिनांक 29 जनवरी 2025 को एएसआई सूरज कुमार को जरिये मुखबीर से सूचना मिली की भदेसर थाने के 400 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा में दो वर्ष से फरार वांछित आरोपी सुरेश तेली पिता रूपलाल तेली निवासी अठाणा थाना जावद जिला नीमच मध्यप्रदेश अपने घर पर आया हुआ है। मुखबिर सूचना विश्वनीय होने के कारण एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता रवाना हो अभियूक्त के गांव अठाणा से डिटेन किया गया । आरोपी से अग्रीम अनुसंधान जारी है।

Exit mobile version