24 News Update Udaipur. कैनरा बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन (CBOA) का 20वां राष्ट्रीय त्रैवार्षिक सम्मेलन 8 से 10 नवम्बर 2025 तक विशाखापट्टनम में भव्य रूप से संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन कैनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के. सत्यनारायण राजू ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उद्घाटन समारोह में राजू ने एसोसिएशन की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि महासचिव के. रविकुमार के नेतृत्व में बैंक अधिकारियों के प्रयासों ने बैंक की प्रगति को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। इस अवसर पर “द मास्टर स्टिच” नामक पुस्तक का विमोचन राजू की माता रामा सीता के हाथों किया गया। महासचिव रविकुमार ने कहा कि अधिकारियों की एकता ही संगठन की सबसे बड़ी शक्ति है। सम्मेलन में देशभर से आए प्रतिनिधियों ने बैंक अधिकारियों के कल्याण, बैंकिंग उद्योग की चुनौतियों और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की तथा 100 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया। अंतिम दिवस पर नई केंद्रीय कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया, जिसमें राजीव निगम अध्यक्ष, के. रविकुमार महासचिव, जैकब चेयरमैन और श्री रामप्रसाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए रिसेप्शन कमेटी और विशाखापट्टनम प्रशासन की सराहना की गई। CBOA ने सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंकों के निजीकरण के प्रयासों का कड़ा विरोध दोहराया और बैंक अधिकारियों के हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.