Site icon 24 News Update

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 20वी. किश्त 02 अगस्त को होगी जारी

Advertisements

24 News Update चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 02 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे वाराणसी, उत्तरप्रदेश से 20वीं किश्त के तहत देश के 9 करोड 70 लाख से अधिक किसानों को 20,500 करोड रूपये की सम्मान राशि का हस्तान्तरण करेगें। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिनांक 02.08.2025 को जिला स्तर / ब्लॉक स्तर/ग्राम पंचायत स्तर पर यू-ट्यूब एवं वेब कास्ट लिंक https://pmindiawebcast.nic.in/ के माध्यम से किया जायेगा, जिसमें अधिकाधिक कृषक एवं जन्प्रतिनिधि भाग लेगें।
जिला नोडल अधिकारी (पी.एम. किसान) एवं प्रबन्ध निदेशक चित्तौड़गढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लि नानालाल चावला ने बताया कि
उक्त कार्यक्रम का जिला स्तर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौड़गढ़ में सीधा प्रसारण किया जायेगा, जिसमें जिले के किसान एवं जनप्रतिनिधि भाग लेगें।
उन्होंने बताया कि 24 फरवरी, 2019 को प्रारम्भ हुई, पी.एम किसान योजना के तहत अब तक राशि रू. 2000 की 19 किश्तें जारी की जा चुकी है। योजना के तहत पात्र किसानों को आवेदन करने के साथ-साथ ई-केवाईसी पूर्ण करना, बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना एवं भूमि रिकार्ड का सत्यापन करवाना आवश्यक होता है।

Exit mobile version