Site icon 24 News Update

20वीं विशाल कावड़ यात्रा 29 जुलाई को, सात दिवसीय समारोह और पोस्टर का भव्य विमोचन

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 15 जुलाई। शिवभक्तों के उमंग-उत्साह का प्रतीक और आस्था की परंपरा को सहेजती 20वीं विशाल कावड़ यात्रा इस वर्ष 29 जुलाई को निकाली जाएगी। गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक 21 किलोमीटर लंबी यह यात्रा भक्ति और भव्यता का अद्भुत संगम होगी।
यात्रा की तैयारियों के तहत मंगलवार को गंगु कुंड प्रांगण में सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा और यात्रा के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया।
पांच पवित्र नदियों के जल से महादेव का होगा अभिषेक
सात दिवसीय समारोह संयोजक एडवोकेट रामकृपा शर्मा ने बताया कि इस कावड़ यात्रा में शिवभक्त गंगा सहित पांच पवित्र नदियों का जल कावड़ में भरकर लाएंगे और उभयेश्वर महादेव का अभिषेक करेंगे। इसके लिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा।
यात्रा की जानकारी और कार्यक्रम पत्रक जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहर व गांवों में पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें धार, वरडा, रामपुरा, गोरेला, कुंडाल, मोरवानिया और उभयेश्वर महादेव के आसपास के गांवों में पोस्टर और निमंत्रण पत्रक वितरित करेंगी। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में शिव महोत्सव समिति के अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा, संयोजक रामकृपा शर्मा, समाजसेवी वरदीचंद चौधरी, पूर्व पार्षद मनोहर चौधरी, महेश भावसार, कमलेन्द्र सिंह पंवार, नरेन्द्र पालीवाल, सुरेश रावत, रमेश तेली, कृष्णकांत कुमावत, आनंदी लाल चितौड़ा, नवीन व्यास, भागीरथ सिंह, शिवशंकर नागदा, कमलेश शर्मा, यशवंत चौधरी, उंकार शर्मा, जितेंद्र शर्मा, शंकर मराठा, सुरेश चपलोत, संतोष शर्मा समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उदयपुर में सात दिवसीय शिव महोत्सव का आगाज़
रामकृपा शर्मा ने बताया कि कावड़ यात्रा के पूर्व सात दिवसीय शिव महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें रोजाना भजन संध्या, पूजा-अर्चना, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और धार्मिक आयोजन होंगे। यात्रा के दिन हजारों कांवड़िये हर-हर महादेव के जयकारों के साथ पदयात्रा करते हुए 21 किलोमीटर की दूरी तय कर उभयेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे और जलाभिषेक करेंगे।
उदयपुर के इतिहास में यह 20वीं कावड़ यात्रा, पहले से भी ज्यादा भव्य, भक्ति भाव से ओतप्रोत और अनुशासित रहेगी।

Exit mobile version