24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पुलिस ने अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से तीन ट्यूब में भरी 180 लीटर देशी महुआ शराब सहित एक टेंपो जब्त किया। थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम — हेड कांस्टेबल महिपाल, कांस्टेबल धनश्याम सिंह, जीवराज, भीमराज, विपीन, चंद्रपाल सिंह मय जाप्ता — ने माणकपुरा नाकाबंदी पर मुखबिर की सूचना पर खडलाई की ओर से आ रहे तीन पहिया टेंपो को रोका। उसमें एक व्यक्ति बैठा था, नाम पूछने पर उसने सुभाष (30) पुत्र देवजी ननोमा निवासी खडलाई फला ननोमा होना बताया। टेंपो में तीन काले रंग के ट्यूब थे, जिनके दोनों ओर मुंह बंधे थे। पूछताछ पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जांच में पाया कि प्रत्येक ट्यूब में 60-60 लीटर देशी हथकशी महुआ शराब भरी हुई थी — कुल 180 लीटर। वैध अनुज्ञा या कागजात नहीं होने पर टेंपो और शराब जब्त की गई, व सुभाष को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.