24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर में ज्वेलर की हत्या का खुलासा हो गया है। सिरोही निवासी ज्वेलर हेमंत ओसवाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में आरोप में दोस्त विक्रम सोनी को गिरफ्तार किया गया है। हत्या की वजह 18 लाख रुपये की चांदी के बकाया भुगतान को लेकर विवाद बताया गया। 4 फरवरी को उदयपुर के नाकोड़ा नगर, मेघा आवास के आगे सड़क पर शव मिला था जिसकी पहचान हेमंत ओसवाल के रूप में हुई। वर्तमान में हेमंत व्यापार के सिलसिले में अहमदाबाद में रह रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से जांच की। नाथद्वारा निवासी विक्रम सोनी का नाम सामने आया। विक्रम सोनी सोना-चांदी का कारोबारी है। हेमंत और विक्रम की 5 साल पुरानी जान-पहचान थी। विक्रम ने हेमंत से 6 बार चांदी खरीदी और भुगतान किया था। हाल ही में 18 लाख रुपये की चांदी उधार ली थी, जिसका भुगतान नहीं किया। बताया गया कि हेमंत बार-बार बकाया रकम की मांग कर रहा था। आरोपी विक्रम ने पैसे न होने पर चांदी के बदले चांदी दिलाने की बात कही।
3 फरवरी को विक्रम ने हेमंत को आरके सर्कल पर बुलाया। विक्रम ने हेमंत को कार में इधर-उधर घुमाया। सुनसान इलाके नाकोड़ा नगर में ले जाकर चाकू से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ हमले में हेमंत की मौत हो गई। उसके बाद शव को सड़क पर फेंककर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने विक्रम सोनी को गिरफ्तार किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.