
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर, 13 अगस्त। सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान उदयपुर की ओर से मंगलवार को एक शाम देश के नाम तिरंगा महोत्सव का आयोजन निजी होटल में संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी द्वारा की गई। मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगामी 18 अगस्त को पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया का सकल जैन समाज की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा। जिसके लिए संयोजकीय दायित्व सुधीर चित्तौड़ा को दिया गया, साथ ही 22 सितंबर को पर्युषण एवं दश लक्षण पर्व की समाप्ति पर सकल जैन समाज का सामूहिक समापना कार्यक्रम आयोजित होगा जिसका संयोजित दायित्व विजयलक्ष्मी गलुंडिया को दिया गया।
संस्थान महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मातृ़ भूमि को नमन और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ए मेरे वतन के लोगों, संदेशे आते हैं, ए मेरे प्यारे वतन, दे दी हमें आजादी खडक बिना ढाल, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, धरती धोरा री, वंदे मातरम, कंधों से मिलते हैं कंधे कदमों से कम मिलते हैं, जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ा करती बसेरा, ए मेरे प्यारे वतन ए मेरे बिछड़े चमन तुझ पर दिल कुर्बान, होठों पर सच्चाई रहती है जहां दिल में खुदाई रहती है, अब की बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे, ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू, ये देश है वीर जवानों का अलबेलो का मस्तानों का, है प्रीत जहां की रीत सदा…, मेरे प्यारे वतन तुझको शत-शत नमन दिल मेरा पुकारे वंदे मातरम…, हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकाल के इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के…,हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलबर जानी…, बहुत प्यार करते हैं शहीदों को हम…,वीरों ने साहस से उठाया कदम…, हाथों में तिरंगा प्यारा तेरी गोद का मुझे सहारा…, नन्हा मुन्ना राही हूं…, अपनी आजादी को हरगिज मिटा सकते…आदि की प्रस्तुति दी जिसमे सभी मेंबर्स ने तिरंगा फहराते हुए पूरे जोश के साथ, साथ दिया। माहौल पूरा देशभक्ति मय हो गया। इस अवसर पर तिरंगा ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें मेंबर्स ने तिरंगा परिधान पहन कर भाग लिया जिसमें संजय- लता भंडारी प्रथम, धर्मेश- रेखा नवलखा द्वितीय, विजय- मीना सिसोदिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त देश को जानो देश को पहचानो प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें जिसमें उर्मिला नागोरी मुक्ता चित्तौड़ा, प्रीति जैन,राकेश छाजेड़, रेखा नवलखा, धर्मेश नवलखा, मनोहर चित्तौड़ा अशोक कोठारी, नितिन लोढ़ा, अलका गाडिय़ा, नीता छाजेड़ आदि विजेता रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र एवं वंदे मातरम से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी व आभार संस्थान के कॉर्डिनेटर चंद्रप्रकाश चोरडिया द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचाल विजलक्ष्मी गलूंडिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्याम नागोरी, संजय भंडारी राजकुमार गन्ना, नितिन लोढ़ा, मनोहर चित्तौड़ा, चंद्र शेखर चित्तौड़ा, धर्मेश नवलखा, मनीष गलुंदिया सुधीर चित्तौड़ा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.