Site icon 24 News Update

वंडर सीमेंट लि. में 11वेविष्व योग दिवस का आयोजन

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेडा। वंडर सीमेंट लि. के आर. के. नगर परिसरमें विश्व योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून, 2025 को प्रातः कम्पनी केयूनिट हेड नितिन जैन के निर्देषन एवं कम्पनी के उपाध्यक्ष (ऑपरेषन) अमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में योग षिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की षुभकामनाएँ देते हुए इस वर्ष अंतराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग‘‘ के अनुरुप सभी से अपील करते हुए कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं है,बल्कि अनुशासित जीवन शैली का प्रतीक भी है,जो शरीर,मन ओर आत्मा के बीच संतुलन स्थापित करते हुए स्वस्थ्य जीवन से एक स्वस्थ्य पृथ्वी की परिकल्पना को भी सकार करता है। सभी स्वस्थ्य जीवन षैली, स्वस्थ्य परिवार, स्वस्थ्य समाज और स्वस्थ्य राष्ट्र के लिये योग को दैनिक जीवन में अपनाएं।
निरन्तर वर्षा के चलते भी वंडर सीमेंट, आर. के. नगर परिसर में बड़ी संख्या में सामूहिक योग अभ्यास आरम्भ हुआ। योग दिवस पर कम्पनी के सहायक प्रबन्धक बनवारीलाल कुमावत के संयोजन में प्रषिक्षित योगप्रषिक्षक यष षारदा द्वारा कम्पनी के उपाध्यक्ष (प्रोसेस) राजेन्द्र षर्मा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पाटनी पब्लिक स्कूल स्टॉफ एवं विद्यार्थियों तथा कॉलोनी वासियों को सामूहिक योगाभ्यास करवाया गया।

Exit mobile version