Site icon 24 News Update

11 स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा के दशहरा मैदान में 11 स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्थानीय आठ टीमों के मध्य मैच खेले गए।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाजपा नगर महामंत्री कमलेश बनवार मुख्य अतिथि रहे, वहीं अध्यक्षता नगर महामंत्री एवं 11 स्टार क्रिकेट क्लब के संरक्षक नीलेश मेहता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश कृपलानी, हरीश वैष्णव एवं सुरेश कृपलानी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला यंग अंगारा क्लब एवं दशहरा 11 के मध्य खेला गया, जिसमें यंग अंगारा क्लब ने दशहरा 11 को हरा कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के मोस्ट वैल्युबल प्लेयर शोयब छिपा रहे। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता सहित मोस्ट वैल्युबल प्लेयर को पुरस्कृत किया।
समापन समारोह के आरम्भ में आयोजनकर्ता समरथ कुमावत, मुकेश साहू, धीरज सोनी, मनीष जाट, अनिल बोड़ाना, विजय मीणा एवं समस्त 11 स्टार क्लब द्वारा अतिथियों का उपरना ओढाकर स्वागत किया।

Exit mobile version