उदयपुर, 10 अगस्त। सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ‘मानसून उत्सव’ संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य में तथा संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी व महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया के विशिष्ठ आतिथ्य में अम्बेरी स्थित परिम पार्क रिसोर्ट में आयोजित हुआ। कार्यक्रम संयोजिका कल्पना भाणावत व रेखारानी जैन ने बताया कि महिला प्रकोष्ठ विगत 35 वर्षों से महिला उत्थान व सशक्तिकरण के लिए वर्ष पर्यन्त सकल जैन समाज के कार्यक्रम आयोजित करता है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि फत्तावत ने कहां कि पर्युषण एवं दस लक्षण पर्व की समाप्ति के बाद आगामी 20 सिबम्बर को आठ एवं उससे अधिक तप करने वाली सकल जैन समाज की महिलाओं का तपाभिनन्दन समारोह आयोजित किया जाएगा साथ ही महिला प्रकोष्ठ वर्ष 2025 में जैन समाज की 100 बेटियों को गोद लेकर अध्यन-अध्यापन का संरक्षण करेगा।
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा ऋतु मारू व संयोजिका सुनीता श्रीमाल ने बताया कि सदस्यों में आपसी सद्भाव व समन्वय सुदृढ़ करने के लिए कई मनोरंजक गेम्स आयोजित किए गए। जिसमें परिचय राउंड में विकल मोगरा प्रथम, सुमन मोगरा द्वितीय एवं पुष्पा सुराणा तृतीय रही। जोड़ी बनाओ गेम में नेहा कोठारी – जय श्री दक प्रथम, भक्ति बाबेल – पुष्पा पोरवाल द्वितीय, उर्मिला नागौरी – राजश्री मुनोत तृतीय रही। कही पे निगाहे कही पे निशाना में विजयलक्ष्मी गलुंडिया – उर्मिला नागौरी विजेता रही। एकाग्रता गेम में शशि सिरोया, लक्ष्मी कोठारी, भक्ति बाबेल विजेता रही। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक कोठारी, विजय लक्ष्मी गलूंडिया, ऋतु मारू, प्रिया झगड़ावत आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ महिला विंग की सदस्याओं के मंगलाचरण से व शब्दों द्वारा स्वागत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा ऋतु मारू ने किया। आभार महामंत्री प्रिया झगड़ावत द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कल्पना भाणावत द्वारा किया गया।
100 बेटियों को गोद लेकर अध्यन-अध्यापन का संरक्षण : फत्तावत,,, सकल जैन समाज का तपस्वी अभिनंदन समारोह 20 सितम्बर को होगा

Advertisements
