24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर। 10 वर्ष से फरार स्थायी वांरण्टी सरकारी शिक्षक प्यारेलाल को सेमारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सेमारी थानाधिकारी गजवीर सिंह प व टीम द्वारा स्थाई वारण्टीयों की धरपकड की कार्यवाही का अभियान चलाया गया था। थाना सेमारी के सबसे पुराने वाछिंत स्थाई वांरण्टी प्यारेलाल पिता गोतमलाल मेघवाल निवासी सेमारी जो पुर्व में राजकीय सेवा में सरकारी विघालय अजबरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत था। प्यारेलाल द्वारा पुर्व में कई लोगो से पेसे लिये जाकर शेयर मार्केट में निवेश किये थे पर शेयर मार्केट में नुकसान होने से उस पर कर्जा हो गया था ।जिस पर प्यारेलाल पर चेक अनादरण के कई मामले न्यायालय में चल रहे थे। जिस पर प्यारेलाल राजकीय सेवा में आज से करीब 10 वर्ष पुर्व अनुपस्थित होकर फरार हो गया था। उक्त स्थाई वारण्टी प्यारेलाल कि तलाश हेतु थाना स्तर पर टीम गठीत कर तलाश प्रारम्भ की गई। तो सुचना मिली कि उक्त स्थाई वांरण्टी प्यारेलाल अपना नाम बदल कर जयपुर, उदयपुर में अलग अलग स्थानों पर रह कर फरारी काट रहा है। जिस पर मुखबिरी सुचना व साईबर टीम कि मदद से स्थाई वारण्टी प्यारेलाल पिता गोतमलाल मेघवाल निवासी सेमारी उदयपुर से गिरफतार किया गया।
10 वर्ष से फरार स्थायी वांरण्टी सरकारी शिक्षक प्यारेलाल गिरफतार

Advertisements
