24 News update उदयपुर। थाना हिरणमगरी क्षेत्र में चाय पर बुलाकर एक युवक पर शराब की खाली बोतलों से जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में घायल युवक को समय रहते उसके साथी और आसपास मौजूद लोगों ने बचाया, अन्यथा हमलावर उसकी जान ले सकते थे।
घटना का विवरण
पीड़ित अमित कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद, निवासी बस स्टैंड कालिंजरा, जिला बांसवाड़ा (हाल निवासी अम्बाफला, तितरड़ी, उदयपुर) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 08 जुलाई 2025 को शाम करीब 8 बजे उसके मित्र अभिनव जोशी के फोन पर बालाजी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले आयुष सिंह जादोन का कॉल आया। उसने दोनों को चाय पीने के लिए सेक्टर 4 स्थित कृष्णा रजवाड़ी बुलाया।
जब अमित व अभिनव चाय पी रहे थे, तभी वहां आयुष अपने दोस्त कृतिष विश्वास के साथ आया और दोनों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। जब अमित और अभिनव वहां से जाने लगे, तब आयुष व कृतिष ने रास्ता रोककर शराब की खाली बोतलों से अमित पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मौके पर अभिनव और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई।
कानूनी कार्यवाही व गिरफ्तारी
घटना की रिपोर्ट पर थाना हिरणमगरी में प्रकरण संख्या 257/25 अंतर्गत धारा 3(5), 115(2), 126(2), 110 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश ओझा व नगर पूर्व वृताधिकारी श्री छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री भरत योगी के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
- आयुष सिंह जादोन पुत्र श्री गंभीर सिंह जादोन (उम्र 21 वर्ष)
- निवासी: ग्राम मुसमरिया, थाना चुरखी, जिला जालौन (उत्तर प्रदेश)
- हाल निवासी: सेक्टर 5, हिरणमगरी, उदयपुर।
- कृतिष विश्वास पुत्र प्रशांत विश्वास (उम्र 20 वर्ष)
- निवासी: भाणदा, बाबलवाड़ा, जिला उदयपुर।
पुलिस के अनुसार, प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है, और यह भी जांचा जा रहा है कि दोनों आरोपी किसी आपराधिक गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः
- श्री भरत योगी, थानाधिकारी, हिरणमगरी
- श्री जीवन नाथ, सहायक उप निरीक्षक
- श्री राजेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल (589)
- श्री भगवती लाल, हैड कांस्टेबल (521)
- श्री प्रताप सिंह, कांस्टेबल (1196)
- श्री किरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल (2584)
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.