Site icon 24 News Update

होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान ने की पिछोला में सिवरेज रिसाव बंद करने की मांग

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान द्वारा पिछोला झील में गंदगी एवं पानी मटमैला और बदबूदार होने पर आयुक्त नगर निगम एवं सीईओ स्मार्ट सिटी को पत्र देकर तुरंत इसके निस्तारण की मांग की। संस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने पत्र में बताया कि पिछोला झील में कुछ दिनों से पानी गंदा और बदबूदार हो रहा है संभवतया ऐसा लग रहा है कि पिछोला झील में सीवरेज का रिसाव हो रहा है क्योंकि कुछ समय पूर्व नगर निगम/स्मार्ट सिटी द्वारा पिछोला झील के अंदर जो सीवरेज लाइन थी उसे डाइवर्ट कर कई स्थानों पर झील से बाहर निकाल दिया है परंतु जो मेनहोल बने हुए थे उन्हें ऐसे ही छोड़ रखा है जिससे कि सीवरेज लाइन जाम होने पर सीवरेज का गंदा पानी रिवर्स होकर उक्त मेनहोल के द्वारा झील में जा रहा है। प्रदूषण विभाग द्वारा भी पानी की सैंपलिंग की गई थी। जिसमें पाया गया कि झील का पानी प्रदूषित हो रहा है। पर्यटक भी इस झील को निहारने आते हैं उन्हें बदबू एवं गंदगी का सामना करना पड़ता है साथ ही इस क्षेत्र में होटल वालों एवं रहवासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर आयुक्त नगर निगम एवं एसीईओ स्मार्ट सिटी द्वारा इसके शीघ्र समाधान हेतु आश्वस्त किया। ज्ञापन देने में सचिव राकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष अंबालाल साहू, सदस्य दिव्य ऋषि राणावत एंव कैप्टन चंद्रवीर सिंह मौजूद थे।

Exit mobile version