Site icon 24 News Update

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के राजपुरा दरीबा RRRT परिसर व एसके भूमिगत खदान में इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2024 का हुआ आयोजन

Advertisements

खान सुरक्षा महानिदेशालय उत्तर पश्चिमी अंचल, उदयपुर के तत्वाधान मे हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के राजपुरा दरीबा RRRT परिसर व एसके भूमिगत खदान में इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2024 का पारितोषिक वितरण समारोह सफलता पूर्वक दिनांक 01.10.2024 को आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता के लिए दिनांक 29.09.2024,  30.09.2024 व 01.10.2024 को सभी कैटेगरी की प्रतियोगिता आयोजित हुई, इस प्रतियोगिता मे हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड व हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की विभिन्न खदानों से 10 रेस्क्यू टीम ने भाग लिया जिसमें दो महिला टीम भी शामिल है।  दिनांक 01.10.2024  को राजपुरा दरीबा मे हुए पारितोषिक वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि श्री आर टी मांडेकर उपमहानिदेशक, उत्तर पश्चिमी अंचल उदयपुर तथा गेस्ट ऑफ ऑनर श्री अरुण मिश्रा सीईओ हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड थे तथा अन्य अतिथि डीजीएमएस के निदेशक व उपनिदेशक रहे। इस प्रतियोगिता में रामपुर आगुजा खदान ओवरऑल प्रथम, एस के खदान ओवरऑल द्वित्तीय तथा एचज़ेडएल महिला टीम ओवरऑल तृतीय स्थान पर रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अनुरोध पर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का अपना रेस्क्यू स्टेशन के लिए श्री अरुण मिश्रा, सीईओ  द्वारा रेस्क्यू स्टेशन जल्द ही बनाने की घोषणा की गई

Exit mobile version