24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि प्रताप नगर पुलिस थाना टीम द्वारा 18 मई को रात्री को ड्राईवर के साथ मारपीट कर कन्टेनर एवं कन्टेनर मे भरे गोदरेज कम्पनी के रेफ्रिजरेटर के कम्प्रेशर एवं मशीनरी पार्ट्स जो करीबन एक करोड की किमत की लूट के मामले मे वांछित फरार आरोपी लोकेश डांगी की पुलिस टीम द्वारा तलाश की जाकर बापर्दा गिरफतार किया गया। बताया गया कि उदय सिह पिता मदन सिह जाति राजपुत निवासी ढाणी कुच्छावा गांव संजयनगर थाना खेतडी जिला झुन्झुनू ने लिखित रिपोर्ट दी थी कि वह ट्रक ड्राईवर है व ट्रक कन्टेनर लेकर 15.05.2024 को सुबह 9 बजे करीब मुंबई से कम्प्रेशर भर कर मोहाली (पंजाब) ले जा रहा था खलासी नहीं था। 17 मई को उदयपुर से आगे देबारी पावर हाउस के वहा पर रोड का काम चल रहा था। वहां पर गाडी धीरे धीरे चल रही थी । रात्री करीब 9 बजे एक लडके ने कहा कि उस्ताद जी सुनो तो उन्होंने कन्टेनर से गर्दन बाहर निकली व बाहर देखा तो उस लडके ने सिर पर लोहे के सरिये से मारा जिसे सिर से खून निकलने लग गया। उन्होंने गाडी रोकी, इतने मे तीन चार लडके ट्रक के उपर चढे और कोई हथियार जैसा गर्दन पर लगा दिया व गाडी के केबिन के अन्दर पटक दिया उपर से कम्बल डाल दिया। पर्स व फोन छीन लिए। मारपीट की व मेरा कन्टेनर लूट कर ले गये। जिनको मे देख कर सामने आने पर पहचान सकता हुँ । वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर एंव छगन राजपुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन मे भरत योगी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पुर्व मे चार आरोपियो को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। उक्त घटनाक्रम मे दो माह से फरार वांछित आरोपी लोकेश पुत्र सुन्दरलाल डांगी निवासी धनवारेट पुलिस थाना डबोक जिला उदयपुर की पुलिस टीम द्वारा तलाश कर डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ आरोपी को बापर्दा गिरफतार किया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त हथियार व लुटे गये माल के बारे मे अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम : –
- भरत योगी पु. नि. थानाधिकारी
- भगवत सिंह हैड कानि न. 252
- बाबुलाल हैड कानि न 259504. किरण कानि 830
- लोकेश रायकवाल कानि 2252 ( साईबर सैल )

