Site icon 24 News Update

हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 225 कार्टन सहित कन्टेनर जब्त, एक गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा एवं राजीव राहर वृताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में बलपत सिंह राठौड थानाधिकारी, खेरवाडा मय टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर नेशनल हाईवे 48 पर एक कन्टेनर जिसके नम्बर एच.आर. 67 डी 8831 को रूकवाया गया व कन्टेनर चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नजरूदीन उर्फ वकील पिता हारून खान निवासी मैन्दापुर पुलिस थाना फिरोजपुर जिला नूह हरियाणा बताया। चालक नजरूदीन से कण्टेनर में क्या माल भरा है बाबत पुछा गया तो कहने लगा की कण्टेनर में प्लास्टिक के दानों के कट्टे भरे हैं। कन्टेनर संदिग्ध होने पर टीम द्वारा बैंक गया तो प्लास्टिक के सफेद रंग के कटटे जिनमें प्लास्टिक के दाने भरे होकर उक्त प्लास्टिक के क‌ट्टो की आड़ में अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे हुये थे। जिनकी गिनती करने पर हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 225 कार्टून पाये गये। चालक नजरूदीन द्वारा बिना अनुज्ञापत्र एवं लाईसेंस के अवैध शराब अपने कब्जे में रख परिवहन करना धारा 19/54 आबकारी अधिनियम का अपराध पाया जाने से अभियुक्त को गिरफतार किया गया व उक्त अवैध अंग्रेजी शराब एवं कन्टेनर एचआर 67 डी 8831 को भी जब्त कर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
उक्त अंग्रेजी शराब को पंजाब हरियाणा से गुजरात अहमदाबाद की तरफ ले जाया जा था। जिसको पुलिस टीम ने मुखबीर सूचना के आधार पर सजकता से कार्यवाही कर कब्जे में लिया। जब्तशुदा शराब का बाजार मुल्य करीब 15 लाख रूपये एवं वाहन की कीमत करीब 55 लाख रूपये है। इस प्रकार थाना पुलिस द्वारा पंजाब हरियाणा से करीब 1200 कि.मी. पार कर चुके एवं गुजरात में प्रवेश से कुछ पहले ही करीब 15 लाख की शराब एवं 55 लाख का वाहन सहित कुल 70 लाख रूपये का मशरूका आबकारी अधिनियम में जब्त किया गया।

Exit mobile version