Site icon 24 News Update

हंसी मजाक में शराब पीने का ताना दिया तो भाई ने खुद को घोंपी तलवार

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट बांसवाड़ा। शादी नहीं करवाने की बात से नाराज होकर एक भाई ने खुद के पेट में तलवार घोंप ली। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से उदयपुर रेफर कर दिया गया। बांसवाड़ा के घाटोल थाना क्षेत्र के लखेरिया गांव मेंयुवक संजय (25) पुत्र ओंकार ने यह दुस्साहस किया। गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे परिवार के सभी लोग आपस में बैठकर हंसी-मजाक कर रहे थे। इसी दौरान बड़ी बहन ने मजाक में भाई से कहा कि तू तो शराब पीता है। हम तेरी शादी नहीं कराएंगे। पुलिस ने बताया किघायल युवक के परिवार में संजय समेत दो भाई है। दोनों मजदूरी करते है। चार बहनें है, जिनमें दो शादीशुदा है। माता-पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। संजय अपनी बहन की बात से इतना गुस्सा हो गया। कमरे से तलवार निकाल कर लाया और परिवार के सभी लोगों के सामने खुद के पेट में तलवार घोंप ली। परिजन घबरा गए। लहूलुहान हालत में युवक को इलाज के लिए घाटोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए व प्राथमिक उपचार के बाद बांसवाड़ा एमजी अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन यहां भी हालत गंभीर होने परयुवक को उदयपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घायल युवक शराब का आदि था। गुजरात में मजदूरी करता है व 5 दिन पहले हीघर आया था। बड़ी बहन भी घर आई थी। दोनों साथ में बैठे थे। बड़ी बहन बोली कि तू शराब पीना छोड़ दे, घर में सहयोग कर, पैसे बचा। शराब छोड़ेगा, तब तेरी शादी करवा देंगे। कब तक मैं मदद करती रहूंगी। भाई संजय नाराज होकर कहने लगा कि तू भी बहन मुझे डांटती है तो मैं जी कर क्या करुं। संजय कमरे में जाकर तलवार लेकर आया, फिर अपने पेट में घोंप ली।

Exit mobile version