कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। मंगलवार को जे.के. ग्रुप के चेयरमैन रहे श्री यदुपति सिंघानिया की चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर श्री यदुपति सिंघानिया की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। जे.के. सीमेंट निंबाहेड़ा एवं मांगरोल के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने श्री यदुपति सिंघानिया के जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, और समाज में उनके योगदान से अवगत कराया। इस अवसर पर जे.के.सीमेन्ट के कामर्शियल हेड अजय गर्ग,एच. आर.हेड प्रभाकर मिश्रा,टेक्निकल हेड राजेश सोनी, माइंस हेड यतेन्द्र शर्मा, सेफ्टी हेड आशुतोष श्रीवास्तव,अकाउंट्स ऑफिसर विकास सरावगी सहित अधिकारि एवम कर्मचारियों उपस्थित थे।
इसी तरह जे.के. सीमेंट के मुद्दापुर (कर्नाटक) प्लांट में भी यूनिट हेड, प्रभात सिंह परिहार, तकनीकी प्रमुख राजीव तिवारी, वाणिज्यिक प्रमुख गणेश साहू, एचआर प्रमुख चंदम्मा मैडम,साझा सेवा प्रमुख जय कुमार एवं सभी विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीयो ने स्व. श्री यदुपति सिंघानिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पीत कर दो मिनट का मोन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि दी।

