Site icon 24 News Update

स्कूल में चाकू से हमले पर 5 को किया निलंबित

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर में स्कूली छात्र पर हमला करने के मामले में सहपाठियों पर स्कूल ने कड़ी कार्रवाई की है। स्कूल के प्रिंसिपल ने 11वीं कक्षा के 5 छात्रों को स्कूल से सस्पेंड किया है। प्रिंसिपल ने मीडिया को बताया कि 2 छात्रों के प्रत्यक्ष रूप से शामिल होने की सूचना है, अन्य 3 घटना छिपाने में दोनों छात्रों के सहयोगी हैं। पांचों के अभिभावकों को को बुलाकर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि उदयपुर में सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के बाहर कुछ ही दूरी पर स्थित स्टैनवर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यह वारदात हुई थी। बच्चों को सख्त संदेश देने के लिए यह निर्णय किया गया है। प्रिंसिपल प्रहलाद सिंह ने मीडिया से कहा कि स्कूल में छात्रों के बीच मामूली विवाद हुआ, इसकी किसी भी छात्र ने शिक्षकों को जानकारी नहीं दी। छात्र स्कूल में चाकू लेकर नहीं आया। स्कूल में सभी छात्रों के बैग की चेकिंग की जाती है। पड़ोस में रहने वाला 11वीं का छात्र कॉमर्स में पढ़ता है। उसकी छुट्टी दोपहर 1ः20 बजे हुई और वह घर से चाकू लेकर स्कूल के बाहर खड़ा हो गया। आरोपी छात्र व पीड़ित की छुट्टी दोपहर 2 बजे हुई। तब पहले वाले छात्र ने स्कूल के बाहर आरोपी को चाकू दिया और उसने वारदात की। प्रिंसिपल ने बताया कि घायल छात्र स्कूल के अंदर की तरफ दौड़कर आया। तुरंत सामने स्थित सरस्वती अस्पताल पहुंचाया व उपचार कराया।
फिर हुई बुलडोजर जस्टिस की चर्चा
इस मामले के बाद एक बार फिर शहर में बुलडोजर जस्टिस की बातें पर चर्चा होने लगी है। बुलडोजर जस्टिस हाल ही में देवराज मामले में जिला प्रशासन की ओर से काम में लिया गया था। लोगों में कल से चर्चा है कि क्या नगर निगम और अन्य विभाग सक्रिय होकर इस मामले में पक्षों के घरों के कागजों की जांच कर रहे हैं या फिर यहां पर अलग तरीके से न्याय होता हुआ दिखाई दे रहा है।

Exit mobile version