24 न्यूज अपडेट निम्बाहेड़ा .सकल दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता मनोज सोनी के अनुसार सोमवार को प्रातः आचार्य श्री सुन्दरसागर जी महाराज के सुशिष्य मुनि श्री सुहितसागर जी नयागांव से विहार कर नगर में पधारे, मुनि श्री का सरावगी गली स्थित आदिनाथ दिगम्बर जिनालय परिसर में समाज अध्यक्ष सुशील काला कि अगुवाई में समाजजनो ने अगवानी कर स्वागत अभिनंदन किया, इस अवसर मुनि श्री ने धार्मिक क्रियाए सम्पन्न करा भगवान आदि प्रभु कि प्रतिमा का जिनभिषेक ओर शांति धारा सम्पन्न कराई बाद मुनि श्री का विहार आदर्श कॉलोनी स्थित शान्तिनाथ मन्दिर कि ओर हुआ वहां मुनि श्री से धर्मावलम्बीयो ने श्री फल अर्पित कर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर मुनि श्री ने प्रवचन में श्रद्धांलुओं को श्रावक धर्म पर उपदेश देते हुए साधू संत समुदाय कि सेवा ओर गृहस्थ जीवन में रहते हुए धर्म किस प्रकार किया जाए के आसान गुर बताते हुए अपने दैनिक जीवन कि क्रियाओ में इसे समाहित करने पर बल दिया। मुनि संघ विहार सेवा समिति के अध्यक्ष वैभव पाटनी ने बताया कि मुनि श्री के विहार के दौरान आचार्य श्री विजयराज जी के आज्ञानुवृति उपाध्याय प्रवर श्री जितेशमुनि के साथ दिगम्बर मुनि सुहित सागर जी का भावभीना मिलन हुआ ओर दोनों ने रत्नत्रय धर्म साधना पर चर्चा कि।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.