
24 न्यूज़ अपडेट. सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों ने अपना 120वां द्विमासिक स्नेह मिलन समारोह एक निजी प्रतिष्ठान में डा. एल एस जैन की अध्यक्षता मे मनाया । कार्यक्रम की शुरुआत डा. श्रीमती पुष्पा गुप्ता की सामुहिक ईश वंदना “इतनी शक्ति हमें देना दाता” व गीत “सूरज की पहली किरण पे आशा का संदेशा जागे” से हुई। डा. शोभा लाल दशोरा ने प्रसिद्ध राजस्थानी गीत “म्हारो वीर शिरोमणी देस” सुनाया तो वहीं डा ए के गुप्ता ने देश प्रेम भरा गीत “जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया” सुनाया। श्रीमति वंदना गुप्ता ने संदेशप्रद ” ये बारिश क्या कहती है, कविता सुनाई, श्रीमती शकुन्तला धाकड ने “सुंदरता या महत्व” पर चाणक्य व चंद्रगुप्त का रोचक किस्सा सुनाया। फिल्मी गानों मे डा. एस एस गुप्ता ” मै जिंदगी का साथ निभाता चला गया” , डा. पुष्पा गुप्ता ने “सावन का महीना”, डा. विमल शर्मा ने ” बेकरार करके हमे” व सुश्री अक्षता गुप्ता ने ” आ चल के तुझे” सुश्री अदिति गुप्ता “ओ रे मनवा तू तो बावरा” सहित 10 फिल्मी गीतों की मनोरंजक सुर लहरी सजी ।
इस माह जन्मे (सात) व विवाह बंधन मे बंधे (पांच) सदस्यों का बहुमान कर उन्हे सुदीर्घ जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
डा वाई के गुप्ता परिवार की ओर से तंबोला गेम हुआ जिसमें सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिये गये व उन्ही के स्नेहभोज पश्चात रुद्राष्टकम (डा विमल शर्मा) व सभी के स्वस्थ्य व निरोगी जीवन की प्रार्थना मे वैदिक मंत्रोचार व शांति पाठ (डा ए एल तापडिया ) से कार्यक्रम समाप्त हुआ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.